बिहार में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 1632 नए मरीज, राज्य में 15,319 एक्टिव मरीज

बिहार में कोरोना की रफ्तार तो कम हो गई है. इसके बावजूद भी हर दिन 1000 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के अनुसार बिहार में 1,632 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं.   फिलहाल प्रदेश में 15,319 कोरोना के एक्टिव मरीज है.

वहीं पटना में एक बार फिर कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं. पटना में 294 नए मामले सामने आये हैं. पूर्णिया में 134 मरीज मिले है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 175898 हो गया है.