पटना नगर निगम अजीमाबाद में कार्यरत सफाई कर्मी की मौत के बाद निगम अधिकारी की पहल से पीड़ित पत्नी को क़रीब 25 हजार रुपये देकर आर्थिक मदद की गई। आपको बता दें कि पटनासिटी के वार्ड नं. 54 इलाके के रहने वाले निगम सफाईकर्मी राजू कुमार की गंभीर बीमारी के कारण मौत हो गयी थी। जिसके बाद पीड़ित परिवार भुखमरी के कगार पर आ गई। वही निगम अधिकारी राकेश कुमार मिश्रा की पहल पर मृतक सफाई कर्मी की पत्नी काली देवी को 25 हजार रुपये देकर आर्थिक मदद की गई।
जहां निगम अधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि निगम में कार्यरत सभी कर्मचारी एक परिवार के सदस्य हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि संकट की इस घड़ी में निगम के सभी कर्मचारी पीड़ित परिवार के साथ हैं
You must be logged in to post a comment.