चमोली आपदा, तपोवन में मिले 12 और शव, कुल मृतकों की संख्या हुई 50, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

उत्तराखंड के चमोली में आई आपदा में अब तक 154 लोग लापता हैं। जबकि रैणी और तपोवन क्षेत्र से 12 शव मिल चुके हैं। आपदा के बाद अब तक कुल 50 शव बरामद हुए हैं। सुरंग में फंसे 30 लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

अब कुल शवों की संख्या 50 हो गई

सूचना विभाग के आंकड़ाें के अनुसार, दोपहर दो बजे तक सुरंग से पांच और रैणी गांव से छह शव मिले हैं। वहीं, एक शव (मानव अंग) रुद्रप्रयाग से मिला है। अब कुल शवों की संख्या 50 हो गई है।

जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया और पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने बैराज साइड का निरीक्षण किया। उनके साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भी मौजूद रहीं। डीएम का कहना है कि तलाश अभियान तेजी से चल रहा है। बैकअप में सात एंबुलेंस, पोस्टमार्टम टीम और एक हेलीकॉप्टर भी रखा गया है। अगर कोई भी व्यक्ति जिंदा बरामद किया जाता है तो उसे तुरंत उपचार देने के लिए पूरी व्यवस्था की गई है।