अतिक्रमण हटाने गई नगरनिगम की टीम का विरोध, लोगों ने नक्शा दिखाकर कहा-हमारी पुश्तैनी जमीन, कैसे  छोड़ दें

पटना को जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगरनिगम की टीम जहां नालों पर से अतिक्रमण हटाने में जुटी है, वहीं लोग इसका विरोध कर रहे हैं।
राजधानी के रामकृष्ण नगर इलाके के नंदलाल छपरा गांव में नाला पर से अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टीम का लोगो ने विरोध किया।
ग्रामीणों ने जमीन का नक्शा दिखाते हुए कहा कि यह हमारी पुस्तैनी जमीन है । नगर निगम जबरदस्ती अतिक्रमण दिखा कर मकान तोरने पर आमादा है।

उन्होंने कहा कि कई बार पटना सदर में सीओ के पास जाकर आवेदन दिए लेकिन कोई सुनवाई नही हुआ। उन्होंने इस कार्य का विरोध करने पर पुलिस पर बदतमीजी का आरोप लगाया है। साथ ही पुलिस ने चार लोगों को भी पकड़ कर ले गई है।