बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के 40 दिन से अधिक हो गये हैं, लेकिन अभी तक उनकी मौत मिस्ट्री बनी हुई है। इस बीच सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह का बयान आया है।
सुशांत के जान को खतरा, हमने पहले हीं किया था आगाह
सुशांत सिंह राजपूत के पिता का आरोप है कि उन्होंने 25 फरवरी को मुंबई पुलिस को सूचित किया था कि सुशांत की जान को खतरा है, लेकिन उन्होंने समय रहते कार्रवाई नहीं की और उनके बेटे की जान चली गई।
सीएम नीतीश को दिया धन्यवाद
उन्होंने कहा कि पटना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. 40 दिन बाद भी मुंबई पुलिस ने कुछ नहीं किया है. अब बिहार पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में मुंबई पुलिस को पटना पुलिस की मदद करनी चाहिए. सुशांत के पिता ने इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा उठाए गए कदम का आभार जताते हुए धन्यवाद किया है।
You must be logged in to post a comment.