सीएम नीतीश कुमार पहुंचे एनएमसीएच, देश के सबसे बड़ा कोरोना वैक्सीन सेंटर का किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सुबह ही लॉ एंड ऑर्डर की बिगड़ती हालात को लेकर पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके बाद नीतीश कुमार सीधे एनएमसीएच पहुंचे.

एनएमसीएच में कोरोना वैक्सीन सेंटर का निरीक्षण

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनएमसीएच में कोरोना वैक्सीन सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के साथ स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे. गौरतलब है कि देश का सबसे बड़ा कोरोना वैक्सीन सेंटर पटना के एनएमसीएच में स्थापित किया गया है.

एनएससीएच में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में जब कोरोना वैक्सीन आ जाएगा तभी से बिहारवासियों को टीका लगना शुरु हो जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. उन्होंने कहा कि सबसे पहले कोरोना वैक्सीन कोरोना वैरियर्स को लगाया जाएगा.

14 जनवरी से कोरोना वैक्सीन कार्यक्रम की होगी शुरुआत

गौरतलब है कि देश में कोरोना के 2 वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही टीकाकरण अभियान शुरु होने वाला है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 13 जनवरी या 14 जनवरी से पूरे देश में कोरोना वैक्सीन अभियान की शुरुआत हो रही है