सोनिया ने लॉकडाउन के फैसले को बताया सही, कहा PM Modi जल्द करे आम आदमी के लिए पैकेज का एलान 

कोरोना वायरस के मामले देश में बढ़ते जा रहे हैं और 21 दिनों के लॉकडाउन से आम लोगों को काफी परेशानी भी हो रही है. इस बीच इस महामारी के मसले पर कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है और कोरोना वायरस को लेकर चिंता व्यक्त की है. सोनिया ने लॉकडाउन के फैसले को सही बताया है, लेकिन PM मोदी से आम मजदूरों के लिए पैकेज के ऐलान देने की बात कही है.

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखी चिट्ठी में सोनिया गांधी ने लिखा कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए 21 दिनों के लॉकडाउन का फैसला जो किया गया है वो स्वागत योग्य कदम है, ऐसे में हर कोई इस संकट में देश के साथ खड़ा है. लेकिन इसी के साथ ही देश में हेल्थ के साथ-साथ इकॉनोमी के लिहाज से संकट काफी बड़ा है.

 

सोनिया गांधी ने अपनी चिट्ठी में कुछ मांगें भी लिखी हैं और तुरंत एक्शन लेने की अपील की है.