BPSC आयोजित करेगा पहली बार क्लर्क पद के लिए परीक्षा, शर्तो के साथ एग्जाम में किताब ले जाने की छूट

बिहार में BPSC पहली बार क्लर्क पद के लिए परीक्षा आयोजित करेगा।बीपीएससी (BPSC) अपने कार्यालय में काम करने के लिए निम्नवर्गीय लिपिकों की नियुक्ति करने वाला है. इसके लिए देशभर के योग्य उम्मीदवारों से ऑन लाइन आवेदन मांगे गए हैं.

आवेदन की अंतिम तिथि 16 अप्रैल

बीपीएससी में 24 खाली क्लर्क पदों पर नियुक्ति होनी है.इसके लिए देशभर के योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। आयोग ने इन पदों पर नियुक्ति के लिए हाल में ही विज्ञापन जारी किया है. इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16 अप्रैल तक है.

दो लेवल में परीक्षा पास करना होगाo

अभ्यर्थियों को दो लेवल में परीक्षा पास करना होगा. पहला चरण प्रारंभिक व दूसरा चरण मुख्य परीक्षा का होगा. प्री और मेंस दोनों परीक्षा ऑब्जेक्टिव और मल्टिवल च्वाइस प्रश्नों के साथ ली जायेगी. प्री परीक्षा में पुस्तक ले जाने की अनुमति होगी