पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया के दोषियों को चौथ डेथ वारंट जारी कर दिया है। उन्हें 20 मार्च सुबह साढ़े 5 बजे फांसी दी जाएगी।
वहीं दोषियों के वकील एपी सिंह काफी जज्बाती होते नजर आ रहे हैं। कोर्ट के चौथे डेथ वारंट जारी किए जाने को लेकर वे इसे ‘ज्यूडिशियल किलिंग’ बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी तीन बार दोषियों को फांसी दी जा चुकी है। कोर्ट यह सब मीडिया प्रेशर में कर रहा है। दोषियों के बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि ये आतंकवादी नहीं हैं। ये पढ़े-लिखे हैं और जेल में सुधर रहे हैं। भारतीय संविधान के रहते दबाव में फैसले लिये जा रहे हैं।
हमें धमकाया जा रहा है-एपी सिंह
आपको बता दें कि जिस तरह से निर्भया के दोषी बचते आ रहे हैं, वो सारा कानूनी तिकड़म वकील एपी सिंह का ही है। चौथे डेथ वारंट जारी होने के बाद एपी सिंह काफी आक्रोशित नजर आये। उन्होंने कोर्ट के द्वारा मिली फटकार का जिक्र करते हुए कहा कि हमें धमकाया जा रहा है। साथ हीं सवाल उठाया कि क्या कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल करना गलत है ?
आपको बता दें कि एपी सिंह द्वारा अपनाये जा रहे तिकड़म पर कोर्ट ने उन्हें कहा था कि आप आग से खेल रहे हैं।
You must be logged in to post a comment.