दिल्ली हिंसा से जुड़े तीन मामलों के आरोपी पार्षद ताहिर हुसैन गिरफ्तार, राउज एवेन्यू कोर्ट ने सरेंडर अर्जी पर सुनवाई से किया था इनकार

दिल्ली हिंसा से जुड़े तीन मामलों में आरोपी आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर ली है. दिल्ली हिंसा में ताहिर हुसैन का नाम आने के बाद दिल्ली पुलिस ने कई दिनों से तलाश कर रही थी. दिल्ली पुलिस की बढ़ती दबिश के बाद ताहिर ने राउज एवेन्यू कोर्ट नें सरेंडर अर्जी लगाई थी. ताहिर की सरेंडर अर्जी पर जज ने कहा कि सरेंडर अर्जी पर सुनवाई का उनका जुरीडिक्शन नहीं बनता है. इसके बाद ताहिर को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

कोर्ट की पार्किंग से हुआ गिरफ्तार

इससे पहले सरेंडर अर्जी पर सुनवाई के दौरान ताहिर हुसैन के वकील ने कहा कि कोर्ट या तो कोई आर्डर कर दे या फिर किसी दूसरी कोर्ट में अर्जी को ट्रांसफर कर दे. जज ने कहा कि यह हमारे जुरीडिक्शन में नहीं आता है. इसके बाद ताहिर जैसे ही कोर्ट की पार्किंग में गया, उसे क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पार्षद ताहिर हुसैन को राउज एवेन्यू कोर्ट की पार्किंग से कार में बैठाकर क्राइम ब्रांच की टीम रवाना हो गई है. उसके क्राइम ब्रांच के ऑफिस में ले जाए जा रहा है, जहां उससे पूछताछ की जाएगी

हुसैन के खिलाफ 4 FIR दर्ज

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में आईबी कर्मी अंकित शर्मा की हत्या के आरोपी निगम पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ चार एफआईआर दर्ज हो गई हैं। दो एफआईआर खजूरी खास व दो दयालपुर थाने में दर्ज की गई हैं। एक एफआईआर हत्या, दूसरी शस्त्र अधिनियम व दो दंगा भड़काने व सांप्रदायिक सौहार्द खराब करने की धाराओं में दर्ज की गई हैं।