Shiftindia पर NMCH की खबर चलाये जाने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए सरकार को घेरा है और कहा अदृश्य हैं स्वास्थ मंत्री। इसके साथ ही उन्होंने CM नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि 15 वर्ष के कार्यकाल में हर वर्ष बारिश में डूबने वाले पटना की दयनीय स्थिति पर आत्ममुग्ध हैं।
पहली बारिश से बिहार के एकमात्र कोरोना डेडिकेटेड NMCH हॉस्पिटल की यह स्थिति है। स्वास्थ्य मंत्री अदृश्य है।15 वर्षीय कार्यकाल के मुख्यमंत्री हर वर्ष बारिश में डूबने वाले पटना की दयनीय स्थिति पर आत्ममुग्ध है। उपमुख्यमंत्री ने अलमारी से हाफ़-पैंट निकाल ली है ताकि जलजमाव में भाग सके। pic.twitter.com/BkphbmLVD0
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 5, 2020
;
Shiftindia ne ऐसे तो डूब जाएगा आपका कोविड स्पेशल अस्पताल सीएम साहब के शीर्षक से खबर चलाया था। जिसपर तेजस्वी यादव ने तत्काल ट्वीट कर नीतीश सरकार पर निशाना साधे है।
कुछ घंटों की बरसात में ही एनएमसीएच पानी पानी हो गया यहां कैपस में तो जल जमाव है ही साथ ही वार्ड तक में पानी प्रवेश कर गया है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल कैंपस में भारी जलजमाव हो गया है। जिससे मरीज अस्पताल के अंदर काफी परेशान दिख रहे हैं । मरीजों ने वीडियो वायरल किया था।
You must be logged in to post a comment.