दिल्ली हिंसा के बाद एक्शन में योगी सरकार, सभी DM-SSP को आदेश- यूपी में खत्म कराएं किसानों का धरना

गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली में जमकर बवाल हुआ था. इसके बाद योगी सरकार एक्शन में आ गई है. यूपी में किसानों का धरना खत्म कराने का योगी सरकार ने आदेश जारी किया है. योगी सरकार ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस-प्रशासन को धरना खत्म कराने के निर्देश दिए हैं.

गाज़ीपुर बॉर्डर में यूपी पुलिस ने फ्लैग मार्च किया

उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर बॉर्डर में यूपी पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के नेतृत्व में किसानों का दल यहां धरने पर बैठा है. आज रात खाली हो सकता है ग़ाज़ीपुर बॉर्डर. UP पुलिस आज रात सारे टेंट हटवा देगी. अभी तक कई टेंट हटा दिए गए

दिल्ली पुलिस कमिश्नर की अगुवाई में हाई लेवल बैठक

दिल्ली हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर एस.एन. श्रीवास्तव की अगुवाई में हाई लेवल बैठक हो रही है. इस बैठक में स्पेशल सीपी. इंटेलिजेंस दीपेंद्र पाठक भी मौजूद हैं, जिसमें ताजा स्थिति पर मंथन हो रहा है

आंदोलन को तोड़ने की साजिश रची गई

भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत ने गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हमारा आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से जारी रहेगा. किसानों को रास्ते से भटकाया गया है. आंदोलन को तोड़ने की साजिश रची गई है. राकेश टिकैत ने कहा कि प्रशासन ने किसानों को अपनी जाल में फंसाया, उन्हें उलझाया गया. हिंसा का शब्द हमारी सूची में नहीं है