डॉ. मदन मोहन झा हुए कोरोना संक्रमित, बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा- मेरे संपर्क में आने वाले लोग सतर्कता बरतें

देश के साथ ही बिहार में भी कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बिहार में 99 दिनों के बाद शुक्रवार को कोरोना के सर्वाधिक 662 नये पॉजिटिव मिले.बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा कोरोना संक्रमित हो गए हैं. मदन मोहन झा ने खुद इसकी जानकारी दी .है

होम आइसोलेशन में मदन मोहन झा

मदन मोहन झा ने कहा है कि उनकी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और वे होम आइसोलेशन में चले गए हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि उनके संपर्क में आने वाले लोग सतर्कता बरतें और कोरोना जांच कराने के लिए कहा है.

कोरोना के सर्वाधिक 662 नये पॉजिटिव मिले 

बिहार में 99 दिनों के बाद शुक्रवार को कोरोना के सर्वाधिक 662 नये पॉजिटिव मिले. ये नये केस सभी 38 जिलों में मिले. सबसे अधिक 287 नये मामले पटना जिले में पाये गये. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2363 हो गयी है

जांच की संख्या बढ़ाने का निर्देश

केंद्रीय कैबिनेट सचिव की समीक्षा बैठक के बाद स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि सभी जिलों को अलर्ट रहने और विशेष रूप से जांच की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही जिलों को टीकाकरण की गति और तेज करने और संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया.