पटना : मंदिर में विराजी मां काली की स्थायी प्रतिमा, खुशी से झूम उठे श्रद्धालु

राजधानी पटना के कंकड़बाग के अशोक नगर में मां काली की स्थायी प्रतिमा स्थापित होने पर श्रद्धालुओं में खुशी की लहर दौड़ गयी। देवी काली का पट खुलते हीं भक्तों ने देवी दर्शन किए और खुशी से झूम उठे। चांगर का देवी स्थान में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत की।

एक श्रद्धालु ने बताया कि वैसे तो यह मंदिर काफी पुरानी है, लेकिन यहां काली मां की स्थायी प्रतिमा की कमी खलती थी, जो आज पूरा होने जा रहा है। इसे लेकर वे बहुत हीं उत्साहित हैं।

रविवार को निकाली गयी थी कलश यात्रा

इससे पहले रविवार को मां काली की प्रतिमा का स्थायीकरण को लेकर श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा निकाली थी। जिसमें हजारो लोग शामिल हुए थे। आपको बता दें कि इस यात्रा के दौरान देवी गीतों और भक्ति गानों से माहौल भक्तिमय हो गया था। वहीं आज यानि बुधवार की रात को इस अवसर पर भंडारा का भी आयोजन किया गया है, जिसमें देवी प्रसाद वितरित की जाएगी।

रिपोर्ट : आनंद भूषण