CAAऔर NPR के खिलाफ आज भारत बंद, समर्थन में आये कुशवाहा-मांझी

देशभर में नागरिकता संशोधन कानून और एनपीआर को लेकर जारी विरोध प्रदर्शन के बीच बिहार में भी यह मुद्दा उफान ले रहा है। मुख्य रूप से इस बंद में बहुजन क्रांति मोर्चा शामिल हैं, जो इस बंद को सफल बनाने के लिए देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए हैं। वहीं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व हम प्रमुख जीतनराम मांझी और आरएलएसपी प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने भी इस बंद का समर्थन किया है।

समर्थन में कई संगठन और तबका शामिल

बंद करने के संदर्भ में कई संगठनों ने व्यापारियों ने अपना समर्थन दिया है, वहीं मुस्लिम समाज ने भी अपना पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की है।
इधर, शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने एक सुर में फैसला किया है कि आज सड़कें जाम की जाएंगी। उनका कहना है कि सरकार अपने प्रतिनिधि भेजेगी, उसके बाद भी विरोध यूं ही जारी रहेगा।