झारखंड में हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, JMM के 5 और CONGRESS के 2 विधायकों ने ली मंत्रीपद की शपथ

 

झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया. हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री बनने के बाद यह पहला मंत्रिमंडल विस्तार है. राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में 7 मंत्रियों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. इनमें से जेएमएम के 5 और कांग्रेस के 2 विधायक शामिल हैं. इनमें से 5 पहले भी राज्य सरकार में मंत्री पद पर रह चुके हैं. वहीं मिथिलेश ठाकुर और बादल पत्रलेख पहली बार मंत्री बने हैं.

राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने मंत्रियों को दिलाई शपथ

राजभवन के बिरसा मंडप में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने चंपई सोरेन, हाजी हुसैन, जगन्नाथ महतो, जोबा मांझी, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख और अंत में मिथिलेश ठाकुर ने शपथ दिलाई. इनमें से चंपई सोरेन, हाजी हुसैन, जगन्नाथ महतो, जोबा मांझी और मिथिलेश ठाकुर जेएमएम कोटे से मंत्री बने हैं तो कांग्रेस कोटे से बन्ना गुप्ता और बादल पत्रलेख को मंत्री बनाया गया है.

पहली बार विधायक बने हैं मिथिलेश ठाकुर

बादल पत्रलेख जरमुंडी से विधायक हैं. मिथिलेश ठाकुर पहली बार गढ़वा से विधायक चुनकर आए हैं. राजभवन मे आयोजित शपथ समारोह में सीएम हेमंत सोरेन, झारखंड कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह, जेएमएम अध्यक्ष व पूर्व सीएम शिबू सोरेन समेत जेएमएम और कांग्रेस के कई बड़े नेता मौजूद रहे.