तेजस्वी यादव ने सीएम पर बोला हमला, कहा-भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह हैं नीतीश कुमार

बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही प्रदेश में शिलान्यास और उद्घाटन तेज हो गया है. सीएम नीतीश कुमार ताबड़तोड़ कई पुलों, भवनों समेत योजनाओं का उद्घाटन कर रहे हैं तो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कमार पर जोरदार हमला बोल रहे हैं. वहीं छपरा में एक पुल की अप्रोच रोड टूटने के बाद बिहार में सियासत तेज हो गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश को भ्रष्टाचार का भीष्म पितामह कहा है.

तेजस्वी यादव ने सीएम के पुल के उद्घाटन करने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ने जिस पुल का आज उद्घाटन किया वहां आज इतिहास बन गया. उनके राज में उद्घाटन से पहले पुल टूट जाता है, उद्घाटन के 29 दिन बाद भी पुल टूट जाता है. आज तो हद ही हो गया एक तरफ पुल का उद्घाटन हो रहा था और दूसरी तरफ पुल कट कट रहा था.

तेजस्वी ने अप्रोच रोड के टूटने का दिखाया वीडियो

तेजस्वी ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुजफ्फरपुर का एक वीडियो दिखाया जिसमे बंगरा घाट का अप्रोच रोड में कटाव हो रहा था. 509 करोड़ रुपए की लागत से इस पुल को बनाया गया है. उन्होंने कहा कि क्या किसी मंत्री या कॉंट्रेक्टर पर कार्रवाई नहीं होनी चाहिए थी. आगे तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार में भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह हैं.