सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़े ड्रग्स मामले में फंसी एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की न्यायिक हिरासत को कोर्ट ने 6 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है. अब 6 अक्टूबर तक उन्हें जेल में ही रहना होगा. रिया और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती ने बॉम्बे हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है. इससे पहले 11 सितंबर को मुंबई की एक विशेष एनडीपीएस कोर्ट ने रिया, उनके भाई शोविक और चार अन्य की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. रिया चक्रवर्ती को 8 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था और 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. रिया चक्रवर्ती और शोविक की न्यायिक हिरासत आज खत्म हो रही थी.
एनसीबी ने रिया और शोविक को किया था गिरफ्तार
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह की मौत मामले में ड्रग्स एंगल आने के बाद रिया चक्रवर्ती और शोविक चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया गया था. पहले रिया ड्रग्स लेने की बात से इनकार कर रही थीं लेकिन नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की पूछताछ में रिया के भाई शोविक ने ये बात कुबूल की कि रिया की गौरव के साथ चैट सही है और वह खुद सुशांत के लिए ड्रग अरेंज कराते थे जिसके पैसे उनकी बहन रिया चक्रवर्ती दिया करती थीं.
ड्रग्स मामले में कई सेलेब्स का नाम
सुशांत मामले में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद एनसीबी ने अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए कई ड्रग्स पेडलर की पूछताछ में कई सेलेब्स का नाम सामने आया है. एनसीबी अब तक इस मामले में कुल 18 लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी है और अब सारा अली खान, दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत जैसी एक्ट्रेस के नाम सामने आने के बाद पूरे बॉलीवुड जगत में खलबली मच गई.
You must be logged in to post a comment.