चुनावी साल में बिहार सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को दिया तोहफा, मीटर रेंट खत्म करने के साथ बिजली दर घटाने का ऐलान

चुनावी साल में बिहार सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा तोहफा दिया है. बिहार में नए बिजली टैरिफ को लेकर बिहार राज्य विद्युत विनियामक आयोग की बैठक हुई. इस बैठक में विद्युत विनियामक आयोग ने मीटर रेंट को खत्म करने का ऐलान किया है इसके साथ ही आयोग ने यह फैसला लिया है कि प्रति यूनिट बिजली दर में 10 पैसे प्रति यूनिट की कटौती की जाएगी. इसी के साथ ही अब 1 अप्रैल से बिहार में बिजली की दरें कम हो जायेगी

2020-21 के लिए बिजली दरों का ऐलान

दरअसल बिजली की दरों पर आखिरी फैसला विद्युत नियामक आयोग करता है. बिजली कंपनी आयोग के पास दरों में फेरबदल का प्रस्ताव भेजती है. आयोग उस पर सुनवाई करने के बाद आखिरी फैसला सुनाती है. बिहार विद्युत नियामक आयोग ने अगले साल यानि 2020-2021 के लिए बिजली दरों का एलान कर दिया. इसमें बिजली की दर में इजाफे के प्रस्ताव को खारिज करते हुए उसे कम करने का फैसला सुनाया गया है.