पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने वाली निशानेबाज मनु भाकर को पीएम मोदी ने फोन कर बधाई दी है। मनु भाकर ने 10 मीटर के एयर पिस्टल इवेंट में 221.7 अंक हासिल कर कांस्य पदक जीता है। पेरिस ओलंपिक में यह पहला मेडल भारत की झोली में आया है और मनु भाकर निशानेबाजी में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं।
मनु भाकर की इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। इसके साथ ही साथ प्रधानमंत्री ने पेरिस ओलंपिक में भाग ले रहे अन्य खिलाड़ियों का भी हाल पूछा है। पीएम मोदी ने मनु से बात करते हुए कहा कि पिछली बार टोक्यो ओलंपिक में राइफल ने दगा कर दिया था, मगर इसबार तुमने सभी कमियों को पूरा कर मेडल अपने नाम कर लिया है।
मनु से फोन पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, “खूब-खूब अभिनंदन आपको, बहुत-बहुत बधाई। तुम्हारी सफलता की खबर सुनने के बाद उत्साह और आनंद में हूं। वैसे प्वाइंट वन से सिल्वर मेडल रह गया लेकिन इसके बावजूद आपने देश का नाम रोशन किया है। आपको दो प्रकार की क्रेडिट मिल रही है। एक तो आप कांस्य पदल लाई हैं और भारत की पहली महिला हैं जो निशानेबाजी में मेडल लाई हो, मेरी तरफ से आपको बधाई है”।
पीएम मोदी ने मनु से बात करते हुए आगे कहा कि, “मुझे पूरी उम्मीद है कि आगे भी अच्छा करोगी, शुरुआत बहुत अच्छी है उसके कारण तुम्हारा उत्साह और बढ़ेगा और आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। इससे देश को भी लाभ होगा। बाकी सभी साथी प्रसन्न और खुश हैं वहां? हमने कोशिश की है कि वहां हमारे खिलाड़ियों को अच्छी सुविधाएं मिलें। आप लोगों की मेहनत रंग लाने वाली है”।
You must be logged in to post a comment.