रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने CDS सहित तीनों सेना प्रमुखों से की मुलाकात, LAC पर स्थिति को लेकर हुई चर्चा

LAC पर भारत और चीन के बीच चल रहे विवाद को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के अध्यक्षों से मुलाकात की। बैठक में सुरक्षा समीक्षा की गई जिसमें चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर स्थिति को लेकर भी चर्चा हुई।

भविष्य की रणनीति को लेकर चर्चा

सूत्रों की मानें तो इस बैठक में तीनों सेनाओं के प्रमुख और CDS के द्वारा लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) के ताजा हालात की जानकारी दी गई. बैठक में मौजूदा हालात के साथ-साथ भविष्य की रणनीति को लेकर चर्चा की गई.

करीब एक घंटे तक चली बैठक

6 जून की बैठक में दोनों देशों ने जिन मसलों को उठाया, दोनों देश जिस मुद्दे पर आपत्ति जता रहे थे उसको लेकर भी इस बैठक में चर्चा हुई. रक्षा मंत्री और सेना के अधिकारियों के बीच ये बैठक करीब एक घंटे तक चली.