बिहार विधान सभा का चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे हैं राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर हमलावर हो रही है। BJP की रैली के खिलाफ राजद ने पूरे प्रदेश में थाली पीटकर विरोध जताया था। तो अब राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार का बिना नाम लिए उनपर अपने शैली में हमला बोला है।
लालू का नीतीश कुमार पर निशाना
राजद सुप्रीमों ने अपने सोशल मीडिया के ट्वीटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया है। हालांकि इस ट्वीट में सीधे तौर पर उन्होंने सीएम नीतीश का नाम तो नहीं लिया है लेकिन बिना नाम का ही उनका यह निशाना सीधा नीतीश कुमार के उपर है।
लालू ने लिखा है… बूझो तो जाने? किस प्रदेश का डरपोक मुख्यमंत्री विगत 83 दिन से घर से बाहर नहीं निकला है? कोरोना भले ना भागऽल लेकिन ई मुकमंत्री जनता के बीच मंझधार में छोड़ के भाग गऽइल ई रणछोर के हिसाब-किताब आवे वाला चुनाव में सब लोग मिल-ज़ुल के लऽ
You must be logged in to post a comment.