PDS दुकानों में उपर से आ रहा है खराब अनाज, लोग लेने से कर रहे हैं साफ इंकार

लॉकडाउन में लोगों की मदद के लिए पीडीएस दुकानों के जरिये राशन मुहैया करवाई जा रही है। लेकिन पटना सिटी के मालसलामी के कटरा बाजार समिति के एसएफसी गोदाम से सम्बंधित जितने भी डीलरों ने सरकार की ओर से खराब राशन उपलब्ध कराये जाने का आरोप लगाया है। इस लिए सभी डिलरों ने एकजुट होकर इसका विरोध किया है, और स्वच्छ और पौष्टिक अनाज उपलब्ध कराये जाने की मांग कर रहे हैं।

दानापुर बीएसएफसी सीएमआर से आता है अनाज

डीलर अजीत कुमार ने बताया कि ये अनाज सरारी पैक्स दानापुर बीएसएफसी सीएमआर गोदाम से आता है। जब ग्राहक राशन लेने आते है तो उनसे राशन को लेकर झंझट हो जाती है। वे अनाज लेने से साफ इंकार कर रहे हैं। ऐसे में डिलरों ने स्वच्छ और पौष्टिक अनाज मुहैया करवाने की मांग की है।

रिपोर्ट : मुकेश कुमार