बिहार में कम नहीं हो रहा कोरोना का ग्राफ, 12 अगस्त को 3906 नए मामले आए सामने

बिहार में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से फैल रहा है. इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में कोरोना की टेस्टिंग भी बढ़ा दी गयी है. अब हर दिन सैकड़ों की संख्या में मरीजों का इजाफा हो रहा है.

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया ताजा अपडेट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज ताजा अपडेट जारी किया गया है. स्वास्थ्य विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार बिहार में 3906 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 94459 हो गई है. बिहार में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 33,916 हैं