पुलिस हिरासत में कन्हैया कुमार, जानिए पुलिस ने क्या उठाया कदम ?

जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष कंहैया कुमार को पुलिस ने हिरासम में ले लिया है। खबर है कि बेतिया के कुडिया में कंहैया सभा करना चाहते थे, इसे लेकर वे सबसे पहले भितिहरवा गांधी आश्रम पहुंचे। वहां वह महात्मा गांधी को नमन कर सभा करने लिए जाना चाह रहे थे, प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी।
बेतिया प्रशासन ने बुधवार को हीं कन्हैया की प्रस्तावित जनसभा के लिए अनुमति नहीं दी थी।इसकी जानकारी भी जिला प्रशासन ने आयोजकों को दे दी थी।

स्थानीय प्रशासन की ओर से इजाजत नहीं मिलने के बाद कन्हैया के समर्थकों ने आश्रम के बाहर हंगामा किया । इसके बाद वे गांधी आश्रम के गेट से हीं अपने समर्थकों को संबोधित किया।

बेतिया पुलिस का कहना है कि कन्हैया की सभा की इजाजत नहीं है। इसलिए उन्हें भितिहरवा आश्रम में हीं डिटेन किया गया है।