बिहार STET का Result जारी, ऐसे चेक करें अपना स्कोर

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने आज (3 अक्टूबर) माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET 2023) का रिजल्ट जारी कर दिया है. आप अपने रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.com पर जाकर चेक कर सकते हैं…

जिन छात्रों ने STET परीक्षा में भाग लिया था, वे अब अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। हमने बिहार स्टेट रिजल्ट स्कोरकार्ड 2023 डाउनलोड करने का Direct link इस लेख में दिया है। जिसकी मदद से छात्र अपन स्कोर चेक कर सकते हैं।

बिहार स्टेट परीक्षा 2023 4 सितंबर से 15 सितंबर 2023 तक विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा प्रत्येक दिन दो पालियों में आयोजित की गई थी। योग्यता अंक से ऊपर स्कोर करने वाले उम्मीदवारों को बीएसईबी स्टेट योग्य घोषित किया जाएगा और उन्हें प्रमाण पत्र जारी होंगे। बिहार स्टेट रिजल्ट 2023 के बारे लेटेस्ट अपडेट यहां देख सकते हैं।

बिहार बोर्ड अध्यक्ष द्वारा बीएसईबी एसटीईटी रिजल्ट 2023 की घोषणा हो जाने के बाद परिणाम देखने के लिए लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, bsebstet.com पर एक्टिव किया गया। उम्मीदवारों को अपना परिणाम देखने के लिए निर्धारित समय के बाद इस पोर्टल पर विजिट करना होगा और फिर सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद उम्मीदवारों को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड या ओटीपी के माध्यम से लॉग-इन करना होगा। लॉग-इन के बाद उम्मीदवार अपना बीएसईबी एसटीईटी 2023 रिजल्ट व स्कोर कार्ड दिए गए लिंक देख सकेंगे। स्कोर कार्ड का प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी कैंडिडेट्स को सेव कर लेनी चाहिए।