पटना: बीते दिनों पटना सिटी के मेहंदीगंज इलाके में निरंजन यादव की हत्या कर कर दी गयी थी, जिस मामले में पुलिस ने आरोप में रोहित महतो को गिरफ्तार किया था। ताजा मामला ये है कि रोहित महतो के परिजन आरोप को बेबुनियाद और रोहित को निर्दोष बताते हुए उसकी रिहाई की मांग को लेकर थाने को हीं घेर लिया। हांलाकि थाना पुलिस उन्हें समझाने का बहुत प्रयत्न कर रही है। परिजनों में साफ लहजे में पुलिस पर हीं आरोप लगा दिया कि रोहित को झूठे आरोप में फंसाया जा रहा है। इसलिए उन्हें जल्द रिहा की जाए।
Posted in न्यूज़
हत्या के आरोप में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, तो रिहाई के लिए परिजनों ने थाने को घेरा
Desk 2
June 11, 2020
You must be logged in to post a comment.