सीट को लेकर राजद ने शक्ति सिंह गोहिल पर बोला हमला, कहा- तेजस्वी के बगैर डूब जाएगी कांग्रेस की नांव

बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का नामांकन शुरू हो गया है. लेकिन अभी तक किसी भी गठबंधन में सीट शेयरिंग पर फाइनल बातचीत नहीं हो पाई है. महागठबंधन में मांझी और उपेंद्र कुशवाहा के अलग होने के बाद एक बार फिर टूट के कगार पर आ गया है. कांग्रेस ने तेजस्वी यादव को इतिहास क्या याद दिलवाया,  राजद ने बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

कांग्रेस को हठधर्मिता छोड़ना चाहिए

राजद ने कहा है कि कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल को बिहार की जानकारी नहीं है. राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जो तेजस्वी की नाव में छेद करेगा उसे बिहार की जनता डूबो देगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को हठधर्मिता छोड़ना चाहिए .इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस ने राजद पर आंख तरेरने की कोशिश की तो माकूल जवाब मिलेगा.