नीतीश को दोबारा महागठबंधन में शामिल करने का सवाल ही नहीं, बोले तेजस्वी, जल्द गिर जाएगी सरकार

बिहार में नीतीश कुमार को सत्ता संभाले दो महीने हो गए लेकिन अभी मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो पाया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को स्पष्ट तौर पर कहा कि बीजेपी की ओर से अभी तक मंत्रिमंडल विस्तार पर कोई चर्चा नहीं हो पाई हैं. हाल के दिनों में जेडीयू और बीजेपी के रिश्तों में खटास आ गई है. इसको लेकर राजद भी नीतीश कुमार पर दबाव बना रही है.

नीतीश को सत्ता में बने रहने का सवाल ही नहीं

नीतीश कुमार के दोबारा महागठबंधन में शामिल करने के सवाल पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बोले-कोई सवाल ही नहीं उठता. ये पूछना ही गलत है कि आरजेडी कभी नीतीश कुमार के साथ जायेगी. नीतीश कुमार की पार्टी तो बिहार में चौथे नंबर की पार्टी है और उनको सत्ता में बने रहने का सवाल नहीं उठता. बिहार की जनता ने नीतीश कुमार के खिलाफ जनादेश दिया था लेकिन नीतीश कुमार ने जनादेश का उल्लंघन किया है.

बिहार में मध्यावधि चुनाव होना तय

तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने पहले ही अपनी पार्टी के नेताओं से कहा था कि वे मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहें. बिहार में मध्यावधि चुनाव होना तय है. अभी तो बीजेपी को कुछ फैसले नीतीश कुमार से कराना है इसलिए रस्साकशी के साथ सरकार चल रही है. लेकिन ये सरकार चलने वाली नहीं है.