बिहार के सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल की खुली पोल, PMCH में नहीं है कुत्ते काटने का इलाज

बिहार के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल अपनी लापवाही और बेपरवाही को लेकर अक्सर चर्चा में रहता है। ताजा मामले में भी पीएमसीएच की पोल खुल गयी। पीरबहोर थाना क्षेत्र के गोविंद मित्रा रोड में आवारा कुत्ते के काटने से एक दुकानदार जख्मी हो गया। इसके बाद उसे इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाया गया लेकिन वहां उसका इलाज नहीं हो सका। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने ये कहकर इलाज करने से मना कर दिया कि अब डॉक्टर के देखने का समय खत्म हो गया है। रेबीज का इंजेक्शन अब सोमवार को दिया जाएगा। उसके बाद घायल को एक निजी क्लीनिक उपचार करवाकर रेबीज का इंजेक्शन दिलवाया गया। यह घटना राज्य के स्वास्थ्य महकमे पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। जिसपर सरकार को तुरंत संज्ञान लेने की जरूरत है।

रिपोर्ट : विक्रांत कुमार