देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1133 लोगों की मौत, करीब 92,605 नये केस आए सामने, मरीजों की संख्या 54 लाख के पार पहुंचा

देश और दुनिया में कोरोना का कहर लगातार जारी है. बीते 24 घंटे में 92000 से अधिक नये केस सामने आए हैं. जबकि विश्वभर में करीब 3 लाख नये केस दर्ज किए गए हैं. भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है। रविवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या 54 लाख को पार कर गई।

अब तक कोरोना से 86,752 लोगों की मौत

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना केस पिछले 24 घंटों में 92,605 नए मामलों और 1,133 मौतों के साथ 54 लाख का आंकड़ा पार कर गए. देश में कुल मामले 54,00,620 हुए जिसमें 10,10,824 सक्रिय मामले, 43,03,044 ठीक है चुके हैं. वहीं अब तक 86,752 लोगों की मौत हुई है.

बिहार में कोरोना से 862 लोगों की मौत

वहीं बिहार में कोरोना से पिछले 24 घंटे के दौरान दो और लोगों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या शनिवार को 861 पहुंच गयी. जबकि, 1616 नये मरीजों के सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,66,987 हो गयी है.