
पटना एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ की टीम ने इस कुख्यात को पकड़ने के लिए जाल फैलाया हुआ था, और अंततः उस जाल में वह फंस गया। गिरफ्तार हुए आरोपी नक्सली महगू कोड़ा पर यूपीए एक्ट की धाराएं लगी है। साथ हीं बताया जाता है कि लखीसराय के केबरयि जंगल में पिछले साल हुए नक्सली हमले में महगू कोड़ा की अहम भूमिका थी। आर्म्स एक्ट सहित कई अन्य धाराएं भी कोड़ा पर दर्ज हैं। लेकिन अपराधी अब पुलिस की चंगुल में फंस गया है। और पुलिस उससे पूछताछ कर रही हैं
You must be logged in to post a comment.