डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी की जमकर की सराहना, भारत की एकता विश्व के लिए प्रेरणा, दोनों देशों के बीच मजबूत होगा रक्षा सौदा

 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मोटेरा स्टेडियम पहुंचने पर वहां मौजूद एक लाख से अधिक लोगों ने उनका स्वागत किया. स्टेडियम में मौजूद इतने अधिक संख्या में मौजूद दर्शकों को देखकर अमेरिकी ट्रंप काफी खुश दिखे. डोनाल्ड ट्रंप ने मोटेरा स्टेडियम में नमस्ते से भाषण की शुरूआत की, ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा कि पीएम मोदी हमारे अच्छे दोस्त हैं और भारत के इस स्वागत को अमेरिका हमेशा याद रखेगा. भारत के लिए अमेरिका के दिल में खास जगह है. अमेरिका भारत का अच्छा दोस्त बना रहेगा.

70 सालों में सुपर पावर बना भारत

लोगों के दिलों में भी धड़कता है भारत-ट्रंप

ट्रंप ने पीएम मोदी की सराहना करते हुए कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत के हर घरों में बिजली पहुंचायी और हर घरों में उज्जवला योजना पहुंचाने का काम किया, मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से विकास कर रहा है. भारत 70 सालों में सुपर पावर बना, भारत जल्द ही गरीबी से मुक्त होगा. ट्रंप ने बॉलीवुड का जिक्र करते हुए फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे की सराहना की इसके साथ ही क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर से लेकर विराट कोहली की प्रशंसा की. ट्रंप ने होली और दीपावली जैसे हिन्दुओं के त्योहार का भी जिक्र किया. अमेरिका में रहने वाले हर चार में से एक गुजरात के रहने वाले हैं. भारत शक्तिशाली राष्ट्र के रूप मे उभर रहा है. किताबों में नहीं लोगों के दिलों में भी धड़कता है भारत

इस्लामिक आतंकवाद को मिलकर करेंगे खात्मा

ट्रंप ने पीएम मोदी की सराहना करते हुए कहा कि भारत की एकता विश्व के लिए प्रेरणा. दोनों देशों के बीच रक्षा सौदा और मजबूत होगा. दोनों देशों की सेना साक्षा अभ्यास करेगी. अमेरिका भारत को एयरक्राफ्ट देगा. उन्होंने कहा कि भारत अपनी सीमा की सुरक्षा के लिए हर कदम उठाने के लिए स्वतंत्र है और हर देशों को अपनी सीमा की सुरक्षा करनी चाहिए. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस्लामिक आतंकवाद पर बोलते हुए कहा कि भारत और अमेरिका मिलकर कट्टर इस्लामिक आतंकवाद का खात्मा करेंगे. उन्होंने कहा कि हमने बगदादी का अंत किया है. दोनों देश कट्टरवाद के खिलाफ मिलकर काम करेंगे. देश के लिए जो खतरा होगा उसका मिलकर खात्मा करेंगे.

ट्रंप की यात्रा भारत और अमेरिका के लिए नया अध्याय

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ’प्रेसिडेंट ट्रंप की ये यात्रा, भारत और अमेरिका के संबंधों का नया अध्याय है. एक ऐसा अध्याय, जो अमेरिका और भारत के लोगों की प्रगति और समृद्धि का नया दस्तावेज बनेगा. पीएम ने कहा,  प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप, आपका यहां होना सम्मान की बात है. हेल्थी और हैप्पी अमेरिका के लिए आपने जो किया है, उसके अच्छे परिणाम मिल रहे हैं.’

उन्होंने कहा कि, ’समाज में बच्चों के लिए आप जो कर रही हैं, वो प्रशंसनीय है. आप कहती हैं-बी बेस्ट, आपने अनुभव किया होगा कि आज के स्वागत समारोह में भी लोगों की यही भावना प्रकट हो रही है.’ मोदी ने समारोह में मौजूद ट्रंप की पुत्री इवांका, दामाद जेरेड कुश्नर का भी स्वागत किया.