दरभंगा के बाद भागलपुर में दिनदहाड़े करीब 1 करोड़ के सोने की लूट, पुलिस महकमें में मचा हड़कंप, जांच के लिए एसआईटी गठित

बिहार में ज्वेलरी लूट की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. दरभंगा के बाद भागलपुर में बेख़ौफ़ अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसाई के स्टाफ से 90 लाख रुपये के सोने की लूट को अंजाम दिया है. यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के वेरायटी चौक के पास की है. इसको लेकर स्वर्ण व्यवसाई ने कोतवाली थाना पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

आंखों में मिर्च झोंककर अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

बताया जा रहा है कि बाइक सवार चार बदमाशो ने आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर एक किलो 850 ग्राम सोने की ज्वेलरी से भरे बैग को लूट लिया। गहने की कीमत करीब एक करोड़ रु बताई जा रही है

भागलपुर के एक ज्वैलरी संस्थान के कैरिंग एजेंट अभिषेक कुमार कोलकाता से ज्वेलरी लेकर लौट रहे थे। सुबह ही सुपर एक्सप्रेस से उतरे और स्कूटी से शहर के विशाल स्वर्णिका ज्वेलर्स की ओर आ रहे थे। वे डीएन सिंह रोड स्थित तनिष्क शोरूम के पास पहुंचे ही थे कि सामने बाइक पर सवार चार बदमाशों ने आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया। इसके बाद बाइक के पीछे बैठे दो बदमाशों ने हथियार सटाकर अभिषेक के पास रखे सोने की ज्वेलरी से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए। लूट की इस बड़ी घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम है

सीसीटीवी खंगाल रही है पुलिस

एसएसपी समेत कई थाने की पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस के मुताबिक जिस जगह घटना को अंजाम दिया गया है वहां CCTV कैमरे लगे हुए हैं. पहले पुलिस CCTV फूटेज खंगाल रही है. SP ने तुरंत कार्रवाई करते हुए SIT का गठन किया है