किसानों का देशव्यापी चक्का जाम शांतिपूर्ण तरीके से हुआ खत्म, देश भर में सड़कों पर उतरे किसान

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का देशव्यापी चक्का जाम खत्म हो गया है. किसानों नेताओं ने चक्का जाम खत्म किए जाने का ऐलान किया. इस दौरान देश के कई हिस्सों में चक्का जाम का असर देखने को मिला. कर्नाटक की राजधानी बंगलुरु में थोड़ी बहुत पुलिस के साथ नोकझोक की खबरें आई लेकिर चक्का जाम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है.

गाजीपुर बॉर्डर पर स्थिति शांतिपूर्ण

दिल्ली-यूपी के गाजीपुर बॉर्डर पर रैपिड ऐक्शन फोर्स सहित सुरक्षाबलों के जवानों को तैनात किया गया है. चक्का जाम के आह्वान के बीच गाजीपुर बॉर्डर पर स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है. चक्का जाम के आह्वान के मद्देनजर गाजीपुर बॉर्डर पर स्थिति शांतिपूर्ण है

दिल्ली में किसान प्रवेश नहीं कर पाए

बॉर्डर पर किसानों का चक्का जाम शांतिपूर्ण तरीके से खत्म हो गई है. हालांकि बॉर्डर पर सुरक्षा का पहरा सख्त होने के कारण दिल्ली में किसान प्रवेश नहीं कर पाए. किसान नेता टिकैत ने पहले ही ऐलान कर चुके थे कि दिल्ली में चक्का जाम नहीं होगा