कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण ने केंद्र सरकार पर बोला हमला, देश में राम का नाम बेचने की हो रही कोशिश

बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास प्रदेश के कई जिलों का दौरा कर पटना वापस आ गए है. भक्त चरण ने कई जिलों के कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ताओं से मिलकर पार्टी को मजबूत करने की चर्चा  की. वहीं पटना पहुंचते ही कांग्रेस कमिटी के मुख्यालय सदाकत आश्रम में उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.  उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने काला कानून लाकर किसानों को सड़क पर ला दिया है. जबतक सरकार कृषि कानून को रद्द नहीं करती है तब तक पार्टी आंदोलन करती रहेगा.

राम के नाम पर वोट लेकर रावण जैसा व्यवहार न करें

उन्होंने मोदी की तुलना रावण से करते हुए कहा कि राम के नाम पर वोट लेकर रावण जैसा व्यवहार न करें. देश में सिर्फ राम का नाम बेचने की कोशिश की जा रही है, राम के विचारों को अमल में नहीं लाया जा रहा है.

किसान आंदोलन का फेज 2 शुरू करेंगे

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों के साथ बुरा बर्ताव किया जा रहा है. इस लिए अब वह चरणबद्ध किसान आंदोलन का फेज 2 शुरू करेंगे और  13 दिन बिहार के अलग अलग जिलों में घूमेंगे. मेरे अगुवाई में बिहार बंद भी कराया जाएगा