चीन के जगंल में लगी भीषण आग, 18 दमकलकर्मियों सहित 19 लोगों की मौत

चीन में कोरोना महामारी का प्रकोप अभी जारी ही है कि दक्षिण-पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत के जंगल में भीषण आग लग गई। इस आग को बुझाने की कोशिश करते हुए 18 दमकलकर्मियों सहित कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई है।

अचानक बदलाव के कारण फंसे थे दमकल कर्मी

यह जानकारी मंगलवार को सिचुआन राज्य संचालित मीडिया ने दी। यह आग सोमवार को दोपहर 3.51 मिनट पर स्थानीय फार्म में लगी। लेकिन तेज हवाओं के कारण जल्द ही पास के पहाड़ों में फैल गई। आग इतनी भयावह थी कि आग बुझाने के दौरान में 18 दमकर्मी और स्थानीय फॉरेस्ट फार्म वर्कर की मौत हो गई, जिसने दमकलकर्मियों के लिए रास्ता बनाया। रिपोर्ट का कहना है कि हवा की दिशा में अचानक आए बदलाव के कारण वह आग में फंस गए।

एक साल पहले 27 दमकल कर्मी की हुई थी मौत

रिपोर्ट का कहना है कि 300 से अधिक पेशेवर दमकलकर्मियों और 700 सेना के सिपाहियों को मदद के लिए भेजा गया है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। लगभग एक साल पहले इसी प्रांत के सिचुआन प्रांत में सुदूर पहाड़ों में एक बड़ी जंगल की आग से जूझते हुए 27 दमकलकर्मियों सहित कम से कम 30 लोग मारे गए थे।