बजट में डीजल-पेट्रोल पर कृषि सेस लगाने का ऐलान, डीजल पर 4 और पेट्रोल पर ढाई रुपये का लगा कृषि सेस, पढ़िए बजट में क्या हुआ सस्ता और महंगा

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में आम बजट 2021 पेश किया. सीतारमण ने किसानों से लेकर मिडिल क्लास तक को साधने का प्रयास किया है। इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं बजट में डीजल-पेट्रोल पर कृषि सेस लगाने का ऐलान किया गया है

कृषि सेस में बढ़ोतरी से ग्राहकों पर कोई असर नहीं

वहीं डीजल पर सरकार ने कृषि सेस लगाया है। अब 4 रू कृषि सेस लगाने का ऐलान हुआ है। वहीं पेट्रोल पर 2.5 रू कृषि सेस लगाया गया है। हालांकि वित्त मंत्री ने कहा कि कृषि सेस में बढ़ोतरी से ग्राहकों पर कोई असर नहीं होगा

कौन सा सामान हुआ महंगा

मोबाइल फोन 

मोबाइल के चार्जर 

मोबाइल पार्ट्स 

ज्वेलरी 

जूते

कौन कौन से सामान होंगे सस्ते

नायलन के कपड़े 

स्टील के बर्तन 

पेंट 

पॉलिस्टर के कपड़े