जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती आज, राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी श्रद्वांजलि

जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती आज है, इस अवसर पर बिहार आज अपने जननायक की जयंती पर नमन कर रहा है. पूर्व सीएम स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा परिसर में उनके प्रतिमा पर पुष्प अर्जित कर श्रद्वांजलि दी. इसके बाद कर्पूरी ठाकुर संग्रहालय में भी आयोजित राजकीय समारोह में श्रद्वांजलि दी गई.

‘उनके सपनों को साकार करना ही सच्ची श्रद्वांजलि’

इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कर्पूरी ठाकुर की तरफ से शुरू किए गए सामाजिक न्याय की लड़ाई को आगे बढ़ाते हुए इसी दिशा में काम करते रहने की जरूरत बताई है। नीतीश कुमार ने कहा है कि जननायक के बताए पद चिन्हों पर चलना और उनके सपनों को साकार करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष समेत कई मंत्रीगण और अधिकारियों ने उनके प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्वा सुमन अर्जित की.

कर्पूरीग्राम में सीएम ने किया माल्यार्पण

जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर समस्तीपुर में उनके पैतृक घर कर्पूरीग्राम में राजकीय समारोह आयोजित किया गया, मुख्यमंत्री ने सबसे पहले कर्पूरी ठाकुर के पैतृक आवास स्मृति भवन में आयोजित होने वाले सर्व धर्म प्रार्थना सभा में भाग लिया. उनके फोटों पर माल्यार्पण करने के बाद सीएम जीकेपीडी उच्च विद्यालय परिसर स्थित कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

कई गणमान्य सदस्य रहे मौजूद

कार्यक्रम में बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, जेडीयू के राज्यसभा सांसद और कर्पूरी ठाकुर के पुत्र रामनाथ ठाकुर समेत कई दलों के गणमान्य सदस्य मौजूद रहे