आयुष मंत्रालय ने 162 आयुष कर्मियों को हटाने का जारी किया फरमान, नाराज आयुष कर्मियों ने किया हंगामा

पटना : आरएमआरआई रिसर्च सेंटर अंतर्गत आयुष मंत्रालय द्वारा आयुर्वेदिक अनुसंधान संस्थान से 162 कर्मचारियों को हटाये जाने का फरमान निर्गत किया गया है। वहीं इसके बाद आयुष कर्मचारियों ने इस फैसले का विरोध किया है।

पटना सिटी के आरएमआरआई रिसर्च सेंटर अंतर्गत आयुष मंत्रालय द्वारा निर्गत क्षेत्रीय आयुर्वेदिक संक्रामक रोग अनुसंधान संस्थान से 162 कर्मियों को हटाने का आयुष मंत्रालय ने फैसला किया है। इस फैसले का विरोध करते हुए प्रर्दशन कर रहे आयुष कर्मी डॉ. राजकुमार ने बताया कि कोरोना काल में हम लोगों ने दिन-रात अथक परिश्रम किया है। लोगों की सेवा की है। लेकिन मंत्रालय इन सब के बावजूद 16़2 कर्मियों को निकाल रहा है। इस स्थिति में वे बेरोजगार हो जाएंगे। उनका भविष्य खतरे में चला जाएगा।

प्रदर्शनकारी आयुष कर्मियों की मांग है कि सरकार उन्हें निकालने की बजाय उन्हें नियमित करे। अगर वह ऐसा नहीं करती है तो वे आगे आंदोलन करेंगे।