उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी ऑडियो मैसेज के जरिए आतंकी पन्नू ने दी है…ऑडियो मैसेज में कहा गया है कि 22 जनवरी को अयोध्या में हो रहा राम मंदिर समारोह आपको (CM योगी) SFJ से कोई बचा नहीं पाएगा। जरूरत पड़ने पर राजनीतिक हत्याएं करेंगे। SFJ की तरफ से 22 जनवरी को इसका जवाब दिया जाएगा। 24 घंटे के अंदर अयोध्या में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने 3 संदिग्धों को पकड़ा है।उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। उनके खिलाफ झूठा केस बनाया जा रहा है। बता दें कि यूपी एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वाड) ने लखनऊ से अयोध्या आ रहे एक संदिग्ध को हाईवे पर ही दबोच लिया। पूछताछ के बाद उसके दो अन्य साथी को भी गिरफ्तार किया गया है
धमकी के बाद से अलर्ट मोड पर यूपी पुलिस
खालिस्तानी आतंकी की इस धमकी के बाद से UP पुलिस अलर्ट मोड पर है और CM योगी की सुरक्षा को बढ़ा दी गई है।
2020 में भारत सरकार ने किया था ‘आतंकवादी’ घोषित
इससे पहले खालिस्तान समर्थक और सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने 2022 में भी सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी थी। जिसमे उसने कहा था कि 15 अगस्त को CM योगी को हम लखनऊ के विधानभवन पर झंडा नहीं फहराने देंगे।” बता दें कि आतंकी पन्नू पर कई सारे जुर्म दर्ज है। जिसको देखते हुए जुलाई 2020 में भारत सरकार ने ‘आतंकवादी’ घोषित किया था।
You must be logged in to post a comment.