मंच पर अचानक क्यों रोने लगे PM मोदी?…भाषण रोककर कही ये बड़ी बात…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र को दो हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। पीएम मोदी सुबह करीब 11 बजे कलबुर्गी एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से सोलापुर पहुंचे। सोलापुर में सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम फडणवीस और राज्यपाल रमेश बैंस भी मौजूद रहे। महाराष्ट्र के सीएम ने पगड़ी पहनाकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने AMRUT 2.0 परियोजना का शुभारंभ किया। इसके तहत शहरों-कस्बों में हर घर पानी पहुंचाया जा रहा है। साथ ही सभी सीवेज को कवर भी किया जा रहा है।

मंच पर भाषण के दौरान पीएम हुए भावुक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोलापुर में जनता को संबोधित करते हुए मंच पर भाषण के दौरान भावुक हो गए और रोने लगे। पीएम खुद के  बचपन का जिक्र आते ही उन्होंने कुछ पलों के लिए बीच में ही भाषण रोक दिया। पीएम आवास योजना को लेकर उन्होंने कहा कि काश उन्हें भी बचपन में ऐसे घर में रहने का मौका मिला होता। वहीं, इतना कहकर पीएम मोदी ने अचानक कुछ देर के लिए भाषण रोक दिया। इसके बाद उन्हें भावुक होकर कहा, ‘ये चीजें देखता हूं तो मन को इतना संतोष होता है, ये हजारों परिवारों के सपने जब साकार होते हैं, तो उनके आशीर्वाद मेरी सबसे बड़ी पूंजी होते हैं। जब मैं इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास करने आया था, तब मैंने आपको गारंटी दी थी कि आपके घरों की चाबी देने भी मैं खुद आऊंगा

देश की सबसे बड़ी आवासीय योजना का लोकार्पण

गौरतलब है कि सोलापुर में पीएम आवास योजना के तहत गरीब तबके के लोगों के लिए आवासीय कालोनी की निर्माण किया गया है। इस आवासीय कालोनी को जनता को समर्पित करते हुए पीएम मोदी भावुक हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘हजारों गरीबों और मजदूर साथियों के लिए हमने जो संकल्प लिया था, वो पूरा हो रहा है। आज पीएम आवास योजना के तहत बनी देश की सबसे बड़ी आवासीय योजना का लोकार्पण हो रहा है। मैं खुद जाकर देखकर आया, मुझे भी लगा कि काश मुझे भी बचपन में ऐसे ही घर में रहने को मिलता।’ इसके बाद पीएम मोदी भावुक होते हुए बोले- ‘जब भी ये चीजें देखता हूं तो मन को बड़ा संतोष होता है कि हजारों परिवारों के सपने जब साकार होते हैं, उनका आशीर्वाद ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी होती है।’