दिल्ली और नोएडा एनसीआर में गुरुवार दोपहर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके आते ही दिल्ली-एनसीआर के लोग घरों से बाहर के लिए दौड़े। वहीं दफ्तरों में काम कर रहे लोग भी कामकाज छोड़कर इमारतों से बाहर आ गए।
रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 रही
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 रही है। भूकंप का केंद्र पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर था। फिलहाल कही से भी जान-माल की हानि की सूचना नहीं है। भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर समेत जम्मू-कश्मीर के पूंछ इलाके में भी महसूस हुए।
पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं। जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है। बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं। जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं। नीचे की ऊर्जा बाहर आने का रास्ता खोजती हैं और डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है।
You must be logged in to post a comment.