बिहार में पछुआ हवा से बढ़ेगी कपकपाने वाली ठंड, कोल्ड-डे जैसे बन सकते हैं हालात, कई जिलों में बारिश की भी संभावना

बिहार में एक बार फिर बर्फीली पछुआ हवा की वजह से ठंड लगातार बढ़ रही है। पटना मौसम विभाग के अनुसार 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चल सकती है…..इससे अधिकतम तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट और न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिलेगी।

कई जिलों में कोल्ड डे जैसी स्थिति बनने की आशंका

पटना मौसम विभाग ने 12 से 15 जनवरी के बीच कई जिलों में कोल्ड डे जैसी स्थिति बनने की आशंका जताई है। राज्य के उत्तर मध्य भाग यानी सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर और उत्तर पूर्व भाग के सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार जिले के एक या दो स्थानों में कोल्ड डे जैसी स्थिति हो सकती है।

अन्य शहरों में भी शीतलहर जैसी स्थिति

इसके अलावा कई अन्य शहरों में भी शीतलहर जैसी स्थिति हो सकती है। इसको लेकर लोगों को एहतियात बरतने को कहा है। इसमें बताया है कि बच्चे एवं बुजुर्गों को ठंड से बचाना है। गर्म कपड़े और गर्म पेय पदार्थ का सेवन करें।