भारतीय जनतांत्रिक जनता दल ने बिहार की बदहाली के लिए एनडीए सरकार को ठहराया जिम्मेवार, अली खान ने नीतीश कुमार को बताया फिसड्डीबाबू

भारतीय जनतांत्रिक जनता दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अली खान ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला कियाा है। उन्होंने मुख्यमंत्री को ‘फिसड्डीबाबू’ कहकर संबोधित किया और कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार को बदहाली की कगार पर पहुंचा दिया है. उन्होंने कहा कि हाल ही में एक रिपोर्ट आई है जिसमें बिहार की बदहाली के लिए एनडीए सरकार को दोषी माना है. साथ ही कहा कि नीति आयोग ने सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल 2020 की रिपोर्ट जारी की जिसमें देश के सभी राज्यों का 62 पैमानों पर मूल्यांकन किया गया है. जिसमें लगभग सभी पैमानों पर नीतीश सरकार के नेतृत्व में बिहार फिसड्डी साबित हुआ है.

प्रखंड से लेकर मुख्यमंत्री सचिवालय तक भ्रष्टाचार का बोलबाला

इस दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता अली खान ने बिहार में चारों तरफ अराजकता का माहौल होने का भी आरोप लगाया। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘बिहार में चहुंओर अराजकता का माहौल है। अपहरण, बलात्कार, हत्या, लूट, मॉब लिंचिंग से हाहाकार मचा हुआ है। कानून व्यवस्था समाप्त हो चुकी है। प्रखंड से लेकर मुख्यमंत्री सचिवालय तक भ्रष्टाचार का बोलबाला है।’