अंकित शर्मा हत्याकांड : 5 नामों की खाल ओढ़ घूम रहा ‘सलमान’ गिरफ्तार, पूछताछ में हिंसा का होगा पर्दाफाश

दिल्ली में हुई निर्मम हिंसा के दौरान आइबी कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या मामले में एक अहम गिरफ्तारी हुई है। इस मामले में पुलिस ने पहली गिरफ्तारी की है।पुलिस की स्पेशल सेल ने सलमान उर्फ नन्हें को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ जारी है।

एक आरोपी के 5 नाम

बड़ी बात ये कि आरोपी पांच नामों से जाना जाता था, जो मोमिन उर्फ सलमान उर्फ हसीन उर्फ मुल्ला उर्फ नन्हें है। आरोपी को सुंदर नगरी गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले अंकित शर्मा की हत्या के मामले में पुलिस ने पार्षद ताहिर हुसैन को भी गिरफ्तार किया था। उनका नाम एफआईआर में था।

अमित शाह बोले- हमारे पास सबूत

इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में खुलासा किया था कि आईबी के अफसर अंकित शर्मा की हत्या की जांच में जुटी एसआईटी को अहम सुराग हाथ लगे हैं। एसआईटी को वह वीडियो हाथ लग गया है, जिसमें अंकित शर्मा की हत्या के राज छुपे हैं।

ताहिर हुसैन पर लगा था आरोप

अंकित के पिता और भाई ने आम आदमी पार्टी से निगम पार्षद मोहम्मद ताहिर हुसैन पर अंकित शर्मा की हत्या का आरोप लगाया था. अंकित के परिवारवालों ने आरोप लगाया है कि हिंसा के दौरान ताहिर हुसैन के समर्थक अंकित को खींचकर ले गए और उनकी हत्या कर दी।