बेंगलुरु में भड़की हिंसा, पुलिस चौकी और विधायक के घर में आग लगायी, 2 की मौत, दर्जनों घायल

 

कर्नाटक के बेंगलुरु में फेसबुक पोस्ट को लेकर मंगलवार देर रात को हिंसा हुई है। खबरों के अनुसार कांग्रेस के विधायक श्रीनिवास मूर्ति के करीबी द्वारा लिखे गए एक फेसबुक पोस्ट पर कुछ लोग ऐतराज जताते हुए भड़क गए। इसके बाद बड़ी तादाद में गुस्साए लोगों ने ने विधायक के घर पर हमला कर दिया।इस दौरान जमकर आगजनी-पत्थरबाजी की गई। पुलिस से भिड़ंत की भी खबर है।

दो लोगों की मौत

देर रात हुए इस बवाल में दो लोगों की मौत भी हो गई है, और दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं।

धारा 144 लगायी गई

बेंगलुरू प्रशासन ने हालात काबू में करने के लिए बेंगलुरु में धारा 144 लगा दी है।इसके साथ ही हिंसा वाली जगहों पर कर्फ्यू लगाया गया है।

यह था विवाद का कारण

इस विवाद का कारण विधायक के किसी करीबी द्वारा एक फेसबुक पोस्ट था। जिसको लेकर एक समुदाय के लोग गुस्से में आ गए। इसके बाद हाली विधायक के घर का घेराव किया गया।देर रात भीड़ की संख्या बढ़ती गई । इसके बाद भीड़ ने तोड़फोड़ शुरू कर दी। देखते ही देखते भीड़ ने विधायक के घर, पुलिस स्टेशन को आग के हवाले कर दिया।

भीड़ ने एक दर्जन के करीब पुलिस के वाहनों को जला दिया।जिसके बाद पुलिस ने भीड़ पर पहले लाठीचार्ज किया,फिर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में ही दो लोगों के मारे जाने की बात सामने आ रही है।
पुलिस ने 110 लोगों को गिरफ्तार किया है।