बिहार में स्कूल खुलते ही कोरोना ने दी दस्तक, प्रिंसिपल मिले कोरोना संक्रमित, बच्चों पर भी बढ़ा संक्रमण का खतरा

बिहार में 4 दिसंबर से स्कूल समेत सभी शिक्षण संस्थान खोल दिए गए है. लेकिन स्कूल खुलने के तीन दिन के अंदर एक प्रिंसिपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इससे स्कूल में बच्चों पर कोरोना का खतरा बढ़ गया है. हालांकि जिला शिक्षा पदाधिकारी ने स्कूल को बंद करने का आदेश दे दिया है.

प्रिंसिपल को पटना के रूबन में भर्ती कराया गया

यह ताजा मामला गया जिले के उच्च विद्यालय सरैया खिजरसराय का है, जहां के प्रधानाध्याप स्कूल खुलने के उपरांत ही कोविड के शिकार हो गए हैं। उन्हें पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। प्रिंसिपल ने पत्र लिखकर विभग से स्कूल बंद करन का अनुरोध किया है. इसके साथ ही उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी लेटर लिखा है.  इधर, गया के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने एक पत्र जारी कर स्कूल तत्काल बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं

डीईओ के संपर्क में विद्यालय के सभी शिक्षक

डीईओ ने बताया है कि उनके विद्यालय के शिक्षक उनसे संपर्क में रहे हैं, जिस कारण शिक्षकों में भी संक्रमण होने की संभावना के साथ स्कूल बंद रखने का अनुरोध किया गया है। प्रधानाध्यापक ने मैसेज के जरिए शिक्षकों से विद्यार्थियों में संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए स्कूल को बंद रखने का अनुरोध भी किया है