जगदानंद सिंह का सीएम पर बड़ा हमला, चुनाव में नीतीश कुमार को सबक सीखायेगी बिहार की जनता

राजद के पांच एमएलसी के जेडीयू में शामिल होने के बाद पार्टी में हड़कंप मच गया है. इस खबर के तुरंत बाद रघुवंश प्रसाद सिंह ने पार्टी को झटका देते हुए पार्टी के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. हालांकि पार्टी ने इसे खारिज कर दिया है.

पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर चली हाई लेवल मीटिंग के बाद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला. जगदानंद सिंह ने नीतीश पर अटैक करते हुए कहा कि समुद्र से कुछ पानी निकल जाये तो उससे उस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता। उसी तरीके से राजद से 5 लोगों के चले जाने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=4JhwO-YraAY[/embedyt]

पार्टी की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा

जगदानंद सिंह ने कहा है कि उनकी पार्टी समाजवादियों का खजाना है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बटोरुआ पार्टी चला रहे हैं. जगदानंद सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार ने इसी तरह दूसरे दलों से नेताओं को बटोर- बटोर कर पार्टी बनाई है. जगदानंद सिंह ने कहा है कि आरजेडी के इक्के दुक्के नेताओं के चले जाने से पार्टी की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. राजद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जनता आगामी विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार को सबक सीखायेगी।