मगध महिला कॉलेज परिवार की ओर से भारत- चीन सीमा पर शहीद हुए वीरों को दी गई श्रद्धांजलि , प्रचार्या ने कहा कि यह वक्त हम सब के एकजुट होने का है।

एलएसी पर शहीद हुए वीरों को पूरा देश श्रद्धांजलि दे रहा हैै इसी क्रम में मगध महिला कॉलेज परिवार की ओर से भारत- चीन सीमा पर देश के लिये अपने जान की बाजी लगा देने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। कॉलेज के प्रचार्या ने कहा कि हम अपने उन वीर जवानों को सादर नमन करते हैं जो LAC पर देश के लिये कुर्बान हो गए। ये सभी जवान हमारे परिवार का हिस्सा है। कल की झड़प में बिहार के 5 सैनिकों ने भी देश की रक्षा में प्राण न्योछावर किया है। उनके बलिदान पर समस्त प्रदेशवासियों को गर्व है।

इतिहास गवाह है जब भी देश को जरूरत हुई है बिहार के जवानों ने अपनी प्राणों की आहुति देकर देश की रक्षा की है। हम सबों के दिल में हमेशा इन वीर जवानों के लिये सम्मान बना रहेगा। हमारे अंदर यह भावना होनी चाहिए कि उनका परिवार हमारा परिवार है। यह समस्त देशवासियों के एकजुट होने का वक्त है। जरूरत पड़ी तो हम सब देश के लिये कुर्बनी देने को तैयार है।